उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कृषि कानून वापस लेने की मांग - बुलंदशहर किसान

बुलंदशहर में किसानों ने डीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन में किसानों ने कहा कि सरकार किसानों के साथ वादा-खिलाफी कर रही है. इस दौरान पूर्व विधायक होशियार सिंह भी मौजूद थे.

किसानों ने सौंपा ज्ञापन
किसानों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 4, 2020, 7:09 PM IST

बुलंदशहर : किसानों ने काला कृषि कानून वापस लेने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने केंद्र सरकार को तीनों काला कानून वापस लेने का अल्टीमेटम दिया है. किसानों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में सरकार पर झूठा वादा करने का भी आरोप लगाया है. पूर्व विधायक होशियार सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के साथ समर्थन मूल्य के बारे में धोखा कर रही है. किसी भी फसल का पूरा दाम नहीं दे रही है और किसानों को गुमराह कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की जमीन हड़पना चाहती है.

होशियार सिंह ने कहा कि सरकार किसानों को बांटने का काम कर रही है. अनूपशहर चीनी मिल का 1 महीने का पूरा भुगतान बाकी है. किसान बहुत परेशान हैं और सरकार किसान की कोई भी बात मानने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details