बुलंदशहर:खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के 27 गांवों के किसान पिछले एक साल से धरने पर हैं. ये किसान रेलवे फ्रेट कॉरिडोर के खिलाफ मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. वहीं इन लोगों ने रविवार को काला दिवस मनाने का ऐलान किया है. पिछले साल जून माह में खुर्जा क्षेत्र के मदनपुर गांव में किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर धरने की शुरुआत की थी.
क्या है पूरा मामला
- पूरा मामला खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के मदनपुर गांव का है. यहां के किसान पिछले साल से ही रेलवे फ्रेट कॉरिडोर के खिलाफ मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं.
- अधिग्रहित की गई जमीन के एक समान मुआवजे की मांग पर करीब 27 गांव के किसान आंदोलन की राह पकड़े हुए हैं.
- भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के विरोध में किसान धरना दिए हुए हैं.
- किसानों की मांग है कि उन्हें एक समान मुआवजा दिया जाए.
- मुआवजा को लेकर कई बार प्रशासन, फ्रेट कॉरिडोर के अधिकारियों और किसानों के बीच में वार्ता की कोशिश भी की गई, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई.
- इतना ही नहीं लोकसभा 2019 के चुनावों से ठीक पहले धरना दे रहे किसानों ने चुनाव में बहिष्कार करने की घोषणा की थी.
- इसके बाद जिला प्रशासन ने किसानों को यह कहकर मना लिया था कि चुनाव के बाद उनके इस प्रकरण पर बिंदुवार समीक्षा के बाद हल निकाला जाएगा, लेकिन ऐसा हो न सका.