उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में लाठी-डंडों से पीटकर किसान की हत्या - अहमदपुर टांडा गांव में लाठी-डंडो से पीटकर किसान की हत्या

यूपी के बुलंदशहर में एक किसान की लाठी-डंडे से पीटकर गांव के लोगों ने हत्या कर दी. पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बुलंदशहर में किसान की हत्या.
बुलंदशहर में किसान की हत्या.

By

Published : May 15, 2021, 4:01 PM IST

Updated : May 15, 2021, 4:50 PM IST

बुलंदशहरःजिले के अगौता थाना क्षेत्र में सिंचाई के पानी को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडों से पीटकर किसान की हत्या कर दी गई. पिटाई के दौरान गंभीर रूप से घायल किसान की शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने गांव के ही दो महिला समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बुलंदशहर में किसान की हत्या.

दो महिला समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अगौता थाना क्षेत्र के अहमदपुर टांडा निवासी धन सिह (50) पुत्र रामप्रसाद गुरुवार रात खेतों में पानी लगाने अपने नलकूप पर गए थे. धन सिंह ने अपने खेत की सिंचाई करने के बाद पड़ोसी किसान हरकिशन के खेत में पानी खुलवा दिया. इसी दौरान गांव के दयाराम अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचा और हरकिशन को पानी दिए जाने का विरोध करते हुए धन सिंह पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिससे धनसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें-सिपाही ने पहले पत्नी को मारा, फिर ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

अस्पताल में उपचार के दौरान किसान की मौत
सूचना पर पर पहुंचे घायल किसान के परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए. जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को धन सिंह की मौत हो गी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है. मृतक के पुत्र इन्द्रपाल सिंह ने सात आरोपितों को नामजद करते हुए अगौता थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. अगौता इंस्पेक्टर ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि दयाराम, पप्पू, प्रभुदयाल, महिला मंजू और महेन्द्री समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : May 15, 2021, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details