उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: खेत में काम करने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - बुलंदशहर की ताजा खबरें

यूपी के बुलंदशहर जिले में एक किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला किसान का शव
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला किसान का शव

By

Published : Jul 15, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के थाना डिबाई क्षेत्र में खेत में काम करने गए एक किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की. फिलहाल अभी हत्या की वजह का पता नहीं लग सका है.


संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद
बुलंदशहर में अपराध चरम सीमा पर है. जिले में लूट, चैन स्नैचिंग और हत्या की घटनाएं लगातार सुर्खियों में हैं. अपराधी पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. जिले के थाना डिबाई क्षेत्र के गांव गंगापुर में एक किसान की बदमाशों ने हत्या कर दी. बुधवार को जब जंगल में शव पड़े होने की सूचना थाना डिबाई पुलिस को मिली तो सीओ डिबाई वंदना मिश्रा और थाना पुलिस ने मौके पर जाकर शव की शिनाख्त की.

परिवार में मचा कोहराम
शव की शिनाख्त करने पर पता चला कि जंगल में मिलने वाला शव गांव गंगापुर के ही किसान शिवपाल का है. जानकारी के मुताबिक किसान रात को अपने घर से खेत आया था. बुधवार सुबह मौत की खबर जब परिवार के लोगों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया.

परिजनों से जुटाई जा रही जानकारी
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है. इस बारे में सीओ वंदना मिश्रा का कहना है कि आखिर किसान की हत्या किसने और क्यों की है, जल्द ही इससे पर्दा उठाया जाएगा. परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details