उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन

बुलंदशहर जिले में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए पुलिस लाइन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इश दौरान सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया.

बुलंदशहर में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी सम्मानित
बुलंदशहर में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी सम्मानित

By

Published : Mar 31, 2021, 8:25 PM IST

बुलंदशहर : जिले में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए पुलिस लाइन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. बुधवार को जनपद से 6 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए. यह आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में आयोजित किया गया. अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर ने सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को पूरे सम्मान के साथ शाॅल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र और उपहार प्रदान कर भावभीनी विदाई दी.

इसे भी पढ़ें-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 30 पुलिसकर्मियों को किया सेवानिवृत्त

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की. साथ ही विदाई समारोह में उपस्थित सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की भी सराहना की गई. सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों में उप नि. पीताम्बर सिंह, उप नि. फारूखउल इस्लाम, उप नि. अजय कुमार, उप नि. ओमकार सिंह, प्रेमलता देवी, चालक अशोक कुमार को पुलिस लाइन में सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details