बुलंदशहर:यूपी पुलिस के जवानों के हाथ में रहने वाली 303 राइफल को अब डीजीपी के आदेश के बाद पूरे प्रदेश से विदाई दे दी गई है. यूपी पुलिस के बेड़े में 1945 से लेकर 26 जनवरी 2020 तक यह राइफल शामिल रही. ये राइफल यूपी पुलिस की आन, बान और शान कही जाती थी. पुलिसकर्मियों के हाथ में ड्यूटी के दौरान हर पल साथ निभाती थी.
बुलंदशहर: 'थ्री नॉट थ्री राइफल' को दी गई यादगार विदाई - farewell given to 303 riflel bulandshahar
बुलंदशहर जिले में डीजीपी के आदेश के बाद थ्री नॉट थ्री राइफल को शानदार ढंग से विदाई दी गई. उत्तर प्रदेश पुलिस के बेड़े में 1945 से लेकर 26 जनवरी 2020 तक यह रायफल शामिल रही.
26 जनवरी 2020 को 71वें गणतंत्र दिवस पर इस 303 राइफल के जरिए परेड में पुलिसकर्मियों ने भाग लिया था, लेकिन अब इस राइफल को विदाई दे दी गई है. शहर में सभी 303 राइफल की साफ-सफाई कर उन पर पुष्प चढ़ाए गए और इन सभी राइफल्स को विदाई दे दी गई.
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह राइफल यूपी पुलिस की लंबे समय तक आन, बान और शान रही है. इस राइफल ने द्वितीय विश्व युद्ध से लेकर मौके पर बखूबी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने कार्य को शानदार तरीके से पूरा किया है. इसके जाने के बाद इंसास रायफल समेत अन्य हल्के वजन वाले हथियार पुलिसकर्मियों के हाथ में अब दिखाई दिया करेंगे.