उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अफसरों पर रौब दिखाना फर्जी आईएएस कालीचरण को पड़ा भारी, गया जेल

बुलंदशहर में युवक को फर्जी आईएएस बनकर रौब गालिब करना महंगा पड़ गया. एक जमीन के मामले में खुर्जा एसडीएम को फोन करके उसने खुद को हरिद्वार का एडीएम बताकर अपना काम कराना चाहा, लेकिन उसकी सारी चलाकी धरी की धरी रह गई. देखिए यह रिपोर्ट

etv bharat
गिरफ्तार फर्जी आईएएस.

By

Published : Jan 7, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के खुर्जा में आज एक फर्जी आईएएस पकड़ा गया. खुद को आईएस बताकर खुर्जा की एसडीएम ईशा प्रिया को फोन कर किसी मामले में सिफारिश कर रहा था. फोन पर उसने खुद को हरिद्वार का एडीएम बताकर बात की, लेकिन तेजतर्रार आईएएस ईशा प्रिया ने तुरंत उसकी गलती को पकड़ लिया और उसे ऑफिस में आकर बात करने के लिए कह दिया.

इसके बाद कालीचरण नाम के युवक से सख्ती से आईकार्ड दिखाने को कहा. इतना सुनते ही उसने अपना आईकार्ड भी जिम्मेदारों के सामने रख दिया और यहीं उसकी चतुराई धरी रह गई. दरअसल उसने आईकार्ड में कई गलतियां की हुई थीं.

फर्जी आईएएस बनकर रौब गालिब करना पड़ गया महंगा.

अपर जिलाधिकारी ने दी पूरी जानकारी
इस बारे में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि कालीचरण अपने किसी मित्र की जमीन को परमिशन दिलाने के लिए एसडीएम खुर्जा के पास आया था. एसडीएम खुर्जा को जब व्यक्ति के आईएस होने पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस बुलवाकर उसको थाने भेज दिया.

पुलिस और मजिस्ट्रेट की जांच में सारा मामला फर्जी साबित हुआ है और आरोपी से एक फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है. फर्जी आईएस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पकड़ा गया फर्जी आईएएस
फर्जी आईएएस के पकड़े जाने की खबर कुछ ही देर में जनपद भर में आग की तरह फैल गई ,जिससे प्रशासनिक अधिकारी भी सकते में आ गए और पूछताछ में जुट गए. दरअसल उत्तरांचल कैडर के 2017 बैच के सभी आईएएस का नाम पता खंगाला गया तो कालीचरण नाम के किसी व्यक्ति का आईएएस होना नहीं पाया गया. उसके बाद आरोपी खुद भी सच्चाई उगल गया उसने बताया कि उसने ये आईकार्ड स्कैन कर अवैध तरीके से बनाया था. आरोपी ने बताया कि यह काम अपने दोस्त की जमीन में आ रही आपत्ति को हटाने के लिए किया था.

इसे भी पढ़ें:-यहां आवारा पशुओं से फसल की रक्षा करते हैं सलमान और निरहू

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details