बुलंदशहर: जिले के नुमाइश मैदान में बुधवार को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के तहत उधम समागम और ओडीओपी प्रदर्शनी 2019 का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने किया. इस दौरान जिले के तमाम जनप्रतिनिधी मौजूद रहे. वहीं, दो दिन तक चलने वाले इस आयोजन में शहर भर के लोग उत्सुकता के साथ पहुंचे.
उद्यम समागम और ओडीओपी प्रदर्शनी में पहुंचे लोग. इस समागम एवं प्रदर्शनी में जनप्रतिनिधियों के अलावा जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार रुंगटा समेत जिला स्तरीय अधिकारियों एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. इसके अलावा सहायक निदेशक समाज कल्याण अधिकारी, उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ क्षेत्रीय प्रबंधक, प्रदूषण विभाग, खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों के साथ प्रमुख बैंकों से जुड़े लोग भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: सावधान! 'केबीसी' की एक फ्रॉड कॉल आपको कर सकती है पूरी तरह कंगाल
प्रदर्शनी में जनपद की औद्योगिक इकाइयां जैसे कजारिया मिल्क प्रोडक्ट और बैंकों, सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने उत्पाद एवं योजनाओं की जानकारी सभी नव आगंतुक उद्यमियों और हस्तशिल्पयों को दी. प्रदर्शनी में तकनीकी सूत्रों के माध्यम से सीजीसीआरआई, अमेजन आदि ई-कॉमर्स कम्पनियों ने भी पार्टिसिफेट किया. इस मौके पर लोगों ने भी अपने मुताबिक एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर जाकर जानकारी ली.
खुर्जा के पॉटरी व्यवसाय को लेकर बोले विधायक-
खुर्जा विधायक ने ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए पॉटरी व्यवसाय को लेकर कहा कि खुर्जा पूरे देश में पॉटरी व्यवसाय के लिये जाना जाता है. यहां चीनी मिट्टी के बने उत्पादों की ढेरों वेराइटी मिलती हैं. इस प्रदर्शनी में भी नई वैरायटियां उपलब्ध हैं. इस व्यवसाय को लेकर मैं खुश हूं. देश-विदेशों तक हमारे यहां से पॉटरी का सामान जाता है. हर जगह प्रशंसा होती है. मैं चाहता हूं इस व्यवसाय को और भी बढ़ावा मिले. वहीं अगर इस काम से संबंधित उधमियों को कहीं भी कोई समस्या होती है. तो उनकी समस्याओं का निपटारा हमेशा किया जाता रहा है और हमेशा होता रहेगा.
यह भी पढ़ें: 157 साल की रामलीला को पीएम मोदी का मिला बधाई संदेश, आयोजकों में उत्साह