बुलंदशहर: नत्थू गेट पर पुलिस और बाइक सवार 3 गोकशों में मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने बताया कि तीन लोग बाइक पर सवार होकर गोकशी की वारदात को अंजाम देने निकले थे. इस मुठभेड़ में कुख्यात तस्कर फरियाद को पुलिस ने गोली मारकर लंगड़ा कर दिया. बाद में उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दरअसल बुलंदशहर की गुलावठी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी फरियाद अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर गोकशी की वारदात को अंजाम देने निकला है. मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच कर पुलिस ने गोकशों की घेराबंदी कर दी. इस पर गोकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी कई राउंड फायरिंग किए गए. पुलिस की एक गोली कुख्यात फरियाद के पैर में लगी. जिससे फरियाद घायल हो गया.