बुलंदशहर:जिले में गुलावठी क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिला है. देर रात को गोकशी की घटना को अंजाम देने जा रहे गो तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक शातिर गो तस्कर गोली लगने से घायल हो गया. पकड़े गये गो तस्कर के पास कई अवैध सामान पुलिस ने बरामद किया है.
बुलंदशहर: पुलिस मुठभेड़ में एक गो तस्कर को लगी गोली, साथी फरार
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गोकशी की घटना को अंजाम देने जा रहे पुलिस से मुठभेड़ में एक गो तस्कर गोली लगने से घायल हो गया. पकड़े गये गो तस्कर पर 24 से अधिक मुकदमे दर्ज है.
देर रात गोकशी की सूचना पर थाना गुलावठी पुलिस की अकबरपुर झोझा रोड पर गो तस्करों से मुठभेड़ हुई. पुलिस की घेराबंदी करने पर तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर मुन्नन घायल हो गया. अन्य उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
अभियुक्त ने गोकशी एवं अन्य घटनाओं की बात को स्वीकार की है. अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में पशु काटने के औजार एवं अवैध असलाह, कारतूस बरामद किया गया है.अभियुक्त मुन्नन के विरूद्ध थाना गुलावठी पर गोकशी आदि अपराधों के 24 अभियोग पूर्व में भी पंजीकृत बताये जा रहे हैं. पहले भी इनके खिलाफ NSA की कार्रवाई की जा चुकी है.
गोपाल चौधरी, सीओ, सिकन्दराबाद