बुलन्दशहर:जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस की गोली भी लगी है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो 315 बोर के तमंचे, चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए. दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं. इनपर अलग अलग थाना क्षेत्रों में संगीन मामले दर्ज हैं. यह 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाश भी हैं.
बुलन्दशहर: पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार - बुलंदशहर न्यूज
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लग गई. दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए.
बुलंदशहर में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़
गिरफ्तार हुए दो शातिर बदमाश
- बुलंदशहर की खुर्जा पुलिस देर रात शांति व्यवस्था के चलते चेकिंग कर रही थी.
- चेकिंग के दौरान एक कार आती दिखाई दी तो पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का इशारा किया.
- कार सवार बदमाशों ने रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
- इसी के चलते पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की.
- फायरिंग के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
- बदमाशों के दो साथी कार लेकर फरार हो गए.
पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है. यह बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. पकड़े गए दोनों बदमाश मौसम अली उर्फ भोजा व साबू उर्फ कालू दोनों खुर्जा देहात के रहने वाले हैं. उनके पास से पुलिस ने दो 315 बोर के तमंचे चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST