बुलंदशहर:जिले के खुर्जा में एक ऐसा मास्टरमाइंड पकड़ा गया है, जो सालों से न सिर्फ बिजली के बिल का मूल्यांकन करने के लिए लगाए गए मीटर की बत्ती पलक झपकते ही बंद कर देता था, बल्कि उन्हें जितना चाहे उतना पीछे भी कर देता था. हैरत की बात तो ये है कि ये शख्स ये सब करता था और वो भी ऑन डिमांड. इस खेल में उसे कोई और नहीं विद्युत बिल कलेक्शन का जिम्मा सम्भालने वाले निजी कम्पनी के लोग खुद ही उसे बुलाया करते थे. वहीं बदले में उसे प्रति विद्युत मीटर मोटा मुनाफा मिलता था.अब इसमें निजी कम्पनी के कर्मचारी भी फंसते दिख रहे हैं.
देखिये ये खास रिपोर्ट....
बुलंदशहर जिले के खुर्जा में शुक्रवार को बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने एक ऐसे नटवरलाल को पकड़ा है. यह नटवरलाल बिजली विभाग को करीब 5 सालों से लगातार चूना लगा रहा था. यह नटवरलाल घरों में लगे बिजली के मीटर की रीडिंग कम करने का काम करता था और कई बार तो उन मीटर्स की बत्ती गुल भी कर देता था. इस मामले में एफआईआर दर्ज कराकर महकमे के जिम्मेदार अफसरों ने उससे पूछताछ की तो इसमें पकड़े गए मास्टरमाइंड ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
खुर्जा में चालू बिजली मीटर से हो रही बिजली चोरी
दरअसल, खुर्जा में काफी समय से बिजली विभाग के अधिकारियों को यह जानकारी मिल रही थी कि घरों और तमाम अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर विद्युत बिल हेतु जो मीटर लगाए गए हैं, उनमें लगातार बत्ती गुल हो रही है. इस चीज को अधिकारी समझ ही नहीं पा रहे थे, जिसके बाद इस पर गहनता से अध्ययन शुरू किया गया और इसकी जांच पड़ताल में लग गए.