उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खूनी संघर्ष में दो पक्षों में मारपीट, बुजुर्ग की मौत - crime in bulandshahr

बुलंदशहर में जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष में एक वृद्ध की मौत हो गई. जब कि 2 महिला समेत 6 लोग घायल हो गए.

थाना खानपुर.
थाना खानपुर.

By

Published : Jun 2, 2021, 9:03 PM IST

बुलंदशहर:खानपुर थाना क्षेत्र के नंगला आलमपुर में जमीनी विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक वृद्ध की मौत हो गई. वहीं, 2 महिला समेत 6 लोग घायल हो गए.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
खानपुर के नंगला आलमपुर गांव में तीन सगे भाइयों पन्ना, राकेश और धर्मवीर में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस दौरान भाई पन्ना जमीन में मिट्टी डाल रहा था. इसी बात को लेकर दो भाई राकेश और धर्मवीर एक तरफ आ गए तो वहीं पन्ना का परिवार दूसरी तरफ हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें पन्ना को गंभीर चोटें आई.वहीं, उसका बेटा, बहू व 4 अन्य परिवार के लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अभियोग दर्ज कर लिया.

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इसी के चलते विवाद बढ़ गया. जिस पर एसएसपी ने थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह जादौन को मामले में कोई कार्रवाई न करने पर निलंबित कर दिया और दो अन्य सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया. बता दें कि इस पूरे मामले में एसएसपी द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढें-बीजेपी नेता ने पुलिस पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details