बुलंदशहर:डिबाई कोतवाली क्षेत्र में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ पाया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए. डिबाई पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है.
डिबाई कोतवाली क्षेत्र स्थित गंगापुर गांव निवासी बुजुर्ग कुंवरपाल सिंह का शव सोमवार सुबह आम के पेड़ पर लटका मिला. बुजुर्ग के परिजनों का कहना है कि कुंवरपाल रात्रि भोजन के बाद पशुओं के रहने वाले घर में सोने के लिए गए थे. लेकिन सुबह जब परिजन वहां पहुंचे, तो वे अपनी चारपाई पर नहीं थे. घंटों इंतजार के बाद जब बुजुर्ग की खबर नहीं लगी, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के बाग में एक पेड़ पर लटका मिला.