उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: एसडीएम ने की छापेमारी, अवैध खनन में 8 ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद - बुलंदशहर समाचार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हो रहे अवैध खनन के भंडारण को लेकर डीएम के आदेश पर एसडीएम ने छापेमारी कर आठ ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की हैं. वहीं छापेमारी के दौरान बालू से भरे हुए आठ ट्रैक्टर ट्रॉली सीज की गई हैं.

डीएम के आदेश पर एसडीएम ने की छापेमारी.

By

Published : Jul 26, 2019, 2:32 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में सरकारी जमीन पर लंबे समय से बालू का अवैध खनन किया जा रहा था. अवैध खनन मामले पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए एडीएम, एसडीएम सदर और खनन अधिकारी को छापेमारी करने का आदेश दिया था. छापेमारी के दौरान आठ बालू से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े गए. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते आरोपी थोड़ी ही देर बाद फरार हो गया. फिलहाल अधिकारी इस पूरे मामले में जांचकर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

डीएम के आदेश पर एसडीएम ने की छापेमारी.

क्या है पूरा मामला-

  • बुलंदशहर में काफी समय से डीएम रवीन्द्र कुमार को अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी.
  • शहर में अवैध रूप से बालू बेचने का काम किया जा रहा था.
  • डीएम ने कर्मचारियों को तत्काल जांचकर रिपोर्ट देने को कहा.
  • डीएम के निर्देश पर एडीएम मनोज सिंघल और एसडीएम झब्बर सिंह ने छापेमारी कर आठ ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की.
  • बरामद ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details