उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध वसूली के विरोध में बुलंदशहर में ई-रिक्शा चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन

यूपी के बुलंदशहर में शनिवार को ई-रिक्शा चालकों ने नगर पालिका परिषद में विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि पालिका द्वारा नियुक्त नया ठेकेदार अतिरिक्त शुल्क वसूल कर रहा है. पालिकाध्यक्ष के आश्वासन पर ई-रिक्शा चालकों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया.

ई-रिक्शा चालकों का प्रदर्शन

By

Published : Sep 8, 2019, 6:20 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के जहांगीराबाद में शनिवार को नगर पालिका परिषद में सैकड़ों ई-रिक्शा चालकों ने ई-रिक्शा खड़ा कर जमकर हंगामा काटा. ई-रिक्शा चालकों ने नगर पालिका द्वारा नियुक्त ठेकेदार पर अतिरिक्त शुल्क वसूलने का आरोप लगाते हुए पालिकाध्यक्ष से उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ई-रिक्शा चालकों की शिकायत पर पालिकाध्यक्ष डॉ सूरजभान माहुर ने ईओ को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए.

ई-रिक्शाचालकों ने किया प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर: दस्तावेज बनवाने के लिए परिवहन कार्यालय में लगी आवेदकों की लंबी लाइन

पालिकाध्यक्ष के आश्वासन पर खत्म हुआ प्रदर्शन
जहांगीराबाद नगर में ई-रिक्शा चालकों ने नगर पालिका परिसर में पहुंचकर जमकर हंगामा काटते हुए प्रदर्शन किया. ई-रिक्शा चालकों का आरोप है कि एक दिन पहले तक ठेकेदार द्वारा 10 रुपए का शुल्क लिया जा रहा था, लेकिन शनिवार से ठेकेदार ने प्रत्येक ई-रिक्शा चालक से 20 रुपये का शुल्क वसूलना शुरू कर दिया.

ठेकेदार पर लगा आरोप

ई-रिक्शा चालकों ने अतिरिक्त शुल्क का विरोध करने पर ठेकेदार के कर्मचारियों पर अभद्रता करने का आरोप भी लगाया है. वहीं पालिकाध्यक्ष ने ई-रिक्शा चालकों की समस्या को सुनकर अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चौधरी को ठेकेदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पालिकाध्यक्ष के आश्वासन के बाद ई रिक्शा चालक शांत हुए.

मामले के सम्बंध में पालिकाध्यक्ष ने कहा कि ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में किसी भी ई-रिक्शा चालक से कोई अतिरिक्त वसूली नहीं होने दी जायेगी.

मामला संज्ञान में है. ठेकेदार से जानकारी ली जाएगी कि किस आधार पर ई-रिक्शा चालकों से दोगुना शुल्क वसूला जा रहा है.

-श्यामेन्द्र मोहन चौधरी, ईओ, जहांगीराबाद नगर पालिका

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details