बुलंदशहर: जिले के जहांगीराबाद में शनिवार को नगर पालिका परिषद में सैकड़ों ई-रिक्शा चालकों ने ई-रिक्शा खड़ा कर जमकर हंगामा काटा. ई-रिक्शा चालकों ने नगर पालिका द्वारा नियुक्त ठेकेदार पर अतिरिक्त शुल्क वसूलने का आरोप लगाते हुए पालिकाध्यक्ष से उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
ई-रिक्शा चालकों की शिकायत पर पालिकाध्यक्ष डॉ सूरजभान माहुर ने ईओ को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर: दस्तावेज बनवाने के लिए परिवहन कार्यालय में लगी आवेदकों की लंबी लाइन
पालिकाध्यक्ष के आश्वासन पर खत्म हुआ प्रदर्शन
जहांगीराबाद नगर में ई-रिक्शा चालकों ने नगर पालिका परिसर में पहुंचकर जमकर हंगामा काटते हुए प्रदर्शन किया. ई-रिक्शा चालकों का आरोप है कि एक दिन पहले तक ठेकेदार द्वारा 10 रुपए का शुल्क लिया जा रहा था, लेकिन शनिवार से ठेकेदार ने प्रत्येक ई-रिक्शा चालक से 20 रुपये का शुल्क वसूलना शुरू कर दिया.