बुलंदशहर:जनपद में सिकंदराबाद और औरंगाबाद थाना पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब टीम ने लुटेरे गिरोह के सरगना और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य साथी मौके से फरार हो गया, जिसपर ₹25000 का इनाम घोषित किया गया है. दूसरी ओर सिंकदराबाद पुलिस ने भी इसी गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
औरंगाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिलना नहर पुल पर पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार दो बदमाश घायल होकर सड़क पर गिर गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाश की शिनाख्त पुष्पेंद्र हिमांशु और अर्जुन के रूप में हुई. मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र गैंग का सरगना बताया जा रहा है, जबकि अन्य एक मौके से फरार हो गया.