उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर : महाराजा अग्रसेन के अपमान पर भड़का वैश्य समाज, किया प्रदर्शन - व्यापारियों का प्रदर्शन

आज मेरठ की कमिश्नर अनीता सी मेश्राम को बुलंदशहर आना है. उनके आने से ठीक पहले इस तरह की दुस्साहसिक हरकत से हर कोई सकते में है.

हंगामास्थल पर पहुंची पुलिस

By

Published : Feb 20, 2019, 1:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर : जनपद अभी पिछले वर्ष 3 दिसंबर को चिंगरावटी में हुए बवाल से उभरा भी नहीं है कि एक बार फिर से असामाजिक तत्वों द्वारा बुलंदशहर में माहौल खराब करने के दुस्साहसिक प्रयास किए जा रहे हैं. अराजक शरारती तत्वों ने आज नगर में स्थित महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर गंदगी और कूड़ा फेंक कर माहौल बिगाड़ने की कोशिशें की गईं.

यह दुस्साहस ऐसे समय किया गया है, जब आज मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम को बुलंदशहर आना है. दरअसल, बुलंदशहर में बीती रात महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर अज्ञात शरारती तत्वों ने गंदगी और कूड़े के ढेर डाल दिए. जैसे ही व्यापारियों को इसकी जानकारी मिली, उनमें आक्रोश फैल गया. वैश्य वर्ग में खासी नाराजगी देखी गई.

देखिए हंगामास्थल का वीडियो

घटना के बाद से सैकड़ों व्यापारी और उनके वर्ग से जुड़े लोग स्याना अनूपशहर मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. गुस्साए लोगों का आरोप है कि जिले के माहौल को खराब करने के प्रयास किए जा रहे हैं. आक्रोशित भीड़ ने जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए प्रदर्शन तेज कर दिया है. इस दौरान जाम में मरीज को लेने जहांगीराबाद जा रही एंबुलेंस फंस गई. पुलिस बल मौके पर पहुंचा है और समझाने-बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

हम आपको बता दें कि आज मेरठ की कमिश्नर अनीता सी मेश्राम को बुलंदशहर आना है. उनके आने से ठीक पहले इस तरह की दुस्साहसिक हरकत से हर कोई सकते में है. फिलहाल ये जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर ये किसने और क्यों किया है?

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details