बुलन्दशहर: आबादी क्षेत्र में रविवार को दुर्लभ प्रजाति का बारहसिंगा हिरन घुस आया. हिरन को देखते ही आवारा कुत्तों ने दौड़ा लिया और काट- काट कर घायल कर दिया. कुत्तों से जान बचाने के लिए हिरन नाले में गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे नाले से बाहर निकाला. हिरन के बारे में वन विभाग को भी सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने हिरण को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे इलाज के लिए अपने साथ लेकर गए हैं.
कुत्तों ने हिरन को किया घायल, लोगों ने रेस्क्यू कर बचाई जान अनूपशहर के नगर क्षेत्र में सोमवार को घने कोहरे के बीच अचानक से कुछ अजीब आवाज सुनकर लोगों ने एक नाले की तरफ रूख किया तो, वहां एक दुर्लभ प्रजाति के हिरन को नाले में ठंड से कांपते देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने हिरण की जान बचाने के उद्देश्य से उसे रेस्क्यू करके बाहर निकाला. फिलहाल इसी बीच वन विभाग की टीम को भी सूचित कर दिया गया, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हिरन गंभीर रूप से घायल है.
माना जा रहा है कि, हिरन को कुत्तों ने पहले खूब दौड़ाया है. वन्यकर्मी का कहना है कि कुत्तों ने हमला कर उसे घायल कर दिया है. फिलहाल, हिरन के ऊपर चोट के काफी निशान हैं. उसे इलाज के लिए पहले पशु चिकित्सालय ले जाया जाएगा और उसके बाद जब वह स्वस्थ हो जाएगा तो घने जंगलों में छोड़ दिया जाएगा. वन विभाग की टीम अब दुर्लभ प्रजाति के इस हिरन को अपने साथ ले गई है.
वन विभाग से जुड़े कर्मचारियों का कहना है कि पहले हिरण को उपचार कराएंगे जिसके बाद उसे दोबारा फिर हसनपुर के वन क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा. वनकर्मियों की माने तो घायल हिरण नर पांडा बताया जा रहा है जिसकी उम्र भी करीब एक वर्ष मानी जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि रास्ता भटक कर किसी तरह यह हिरण आबादी क्षेत्र में आ गया. जिसके बाद उस पर कुत्तों ने हमला बोल दिया और घबराकर हिरण गहरे नाले में गिर गया. फिलहाल, वन विभाग के कर्मचारियों की सुपुर्दगी में हिरण को दे दिया गया है.