बुलंदशहर:गुरुवार को डीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था. इस दौरान कुछ अनियमितता पाई जाने पर डीएम ने सीएमएस को खरी खोटी सुनाई थी. तब से सीएमएस अवकाश पर चले गए हैं. इससे अस्पताल के कर्मचारियों में रोष है. वहीं डीएम की शिकायत प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के तहत सीएम योगी और राज्यपाल राम नाईक से की गई है.
बुलंदशहर: जिलाधिकारी के खिलाफ राज्यपाल और मुख्यमंत्री से डॉक्टरों ने की शिकायत - राज्यपाल राम नाईक
डीएम ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान थैलेसीमिया वार्ड में कमियां मिलने पर सीएमएस को खरी खोटी सुनाई थी. डीएम के इस व्यवहार से अस्पताल प्रशासन से जुड़े कर्मचारियों में काफी रोष है. कर्मचारियों ने इसकी लिखित शिकायत सीएम योगी और राज्यपाल से की है.
डॉक्टरों ने डीएम की शिकायत सीएम योगी से की.
डीएम के व्यवहार से अस्पताल कर्मचारी में रोष-
- गुरुवार को डीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था.
- थैलेसीमिया वार्ड में कुछ कमियां मिलने पर डीएम सीएमएस पर भड़क गए थे.
- डीएम ने सीएमएस को काफी खरी खोटी सुनाई.
- इसके बाद सीएमएस रामबीर सिंह अवकाश पर चले गए.
- डीएम के इस व्यवहार से अस्पताल प्रशासन से जुड़े कर्मचारियों में काफी रोष है.
डीएम के निरीक्षण के विरोध में नहीं हैं, बल्कि डीएम की भाषा और व्यवहार पर आपत्ति है. इस बारे में लिखित में सीएम योगी और राज्यपाल से शिकायत की है. साथ ही मांग की है कि डीएम के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.
-आशीष प्रकाश, अध्यक्ष, प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST