बुलंदशहर: जनपद में प्रवासी मजदूरों के पहुंचने का सिलसिला थम नहीं रहा है. गुरूवार को डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने एनएच-91 पर पहुंचकर अपने गंतव्यों को जा रहे प्रवासी मजदूरों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
जनपद से हरियाणा, पंजाब, दिल्ली आदि राज्यों से पैदल, साइकिलों और अन्य वाहनों पर सवार होकर प्रवासी मजदूरों और उनके परिजनों के घर जाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को डीएम और एसएसपी बुलंदशहर की सीमा पर पहुंचे. सीमा पर उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए की गईं व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीमा पर पहले से ही सीओ सिकन्दराबाद गोपाल चौधरी और एसडीएम सिकन्दराबाद सभी व्यवस्थाओं में जुटे थे.