उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाल विवाह में शामिल होने वालों पर भी होगी कार्रवाई, हो सकती है दो साल की जेल - बुलंदशहर की खबर

बुलंदशहर में डीएम रविंद्र कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बाल विवाह पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि बाल विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बुलंदशहर डीएम रविंद्र कुमार.
बुलंदशहर डीएम रविंद्र कुमार.

By

Published : Aug 14, 2020, 8:29 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: डीएम रविंद्र कुमार ने गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट तौर पर जिले के अफसरों को हिदायत दी है कि अगर जिले में कहीं भी बाल विवाह हुआ, तो प्रशासन बाल विवाह में शामिल होने वाले लोगों को भी नहीं बख्शेगा. समारोह में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गुरुवार को बैठक में डीएम रविंद्र कुमार ने अफसरों से कार्य और शासन की योजनाओं को धरातल पर उतरने में आ रही समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. डीएम ने खास तौर से समाज कल्याण विभाग व प्रोबेशन विभाग के जिम्मेदारों संग बैठक की थी. समाज कल्याण अधिकारी व प्रोबेशन विभाग के जिम्मेदारों ने योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाले अवरोधों के बारे में डीएम को अवगत कराया. डीएम ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए.

साथ ही उन्होंने कहा कि बाल विवाह होने की जहां भी जानकारी मिले, वहां के ग्राम प्रधान और अगर शहरी क्षेत्र में तो सभासद द्वारा तत्काल समय रहते सूचना न दिए जाने पर बाल विवाह में शामिल होने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही ग्राम प्रधान व सभासद के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने बताया कि बाल विवाह में शरीक होने वालों को भी दो साल की जेल सम्भव है. उन्होंने कहा कि इस बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.


बैठक में मुख्य विकास अधिकाती अभिषेक पांडेय, समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र पाल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी के बी सिंह उप निदेशक कृषि आरपी सिंह, कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार आदि उपस्थित रहे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details