बुलंदशहर:जनपद में डीएम रविन्द्र कुमार ने जिला पंचायत के सभागार में सभी सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की. मीटिंग में डीएम ने कोरोना से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. विशेष तौर से डीएम ने कहा कि झोलाछाप चिकित्सकों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए. साथ ही निजी चिकित्सक सुरक्षा किट का उपयोग करें.
डीएम रविन्द्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाहर से आ रहे मजूदरों/कामगारों को क्वारंटाइन सेंटर में रखकर ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर सैंपल लिया जाये. उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन किये गये लोगों की रिपोर्ट अगर निगेटिव आती है तो उन्हें 14 दिन से अधिक न रखा जाए. जो व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति के डायरेक्ट संपर्क में हैं, उनके सैंपलिंग की कार्रवाई तत्काल की जाये. कोविड ड्यूटी में तैनात कर्मियों, क्वारंटाइन सेंटर पर तैनात कर्मियों, संटरों पर खाना उपलब्ध कराने वाले कुछ लोगों की भी सैंपलिंग भी की जाये, ताकि संक्रमण फैलने पर जल्दी पता लग जाए.
निजी अस्पताल के कर्मी सुरक्षा किट पहनकर करें काम
उन्होंने कहा कि प्रत्येक निजी अस्पताल के कर्मियों को प्रशिक्षण देकर यह सुनिश्चित कराया जाए कि प्रत्येक कर्मी सुरक्षा किट पहनकर ही मरीजों को उपचार उपलब्ध कराये. जिलाधिकारी ने जनसामान्य को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को सुगमता से दिलाये जाने हेतु टेलीमेडिसीन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी संबंधित अफसरों को दिये. साथ ही क्षेत्र में आपातकालीन चिकित्सा सेवा आमजनों के लिए उपलब्ध रहे.