बुलंदशहर:जनपद के डिबाई तहसील के दानपुर क्षेत्र स्थित जनता इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन सेंटर से लोगों के भागने की खबर के बाद अब जिला प्रशासन काफी सतर्क हो गया है. आधी रात के बाद जिले के सभी अधिकारी अलग-अलग क्वॉरंटाइन स्थल पहुंचे और वहां का जायजा लिया.
जिलाधिकारी ने लिया जायजा
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा थाना क्षेत्र डिबाई एवं नरौरा में क्वारंटाइन स्थलों का देर रात को औचक निरीक्षण किया. क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों से उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई.