बुलन्दशहर: गुरुवार को डीएम अभय सिंह ने जिला अस्पताल का आचौक निरीक्षण किया. यह दौरान अस्पताल में थैलीसीमिया रोगियों के इलाज में हो रही लापरवाही की शिकायत पर जिलाधिकारी भड़क गए. अस्पताल में अनियमितताओं को देखकर डीएम ने सीएमएस को जमकर फटकार लगाई और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
- डीएम ने गुरुवार को फिर एक बार जिला अस्पताल का आचौक निरीक्षण करने पहुंचे.
- इस दौरान डीएम ने थैलीसीमिया से पीड़ित मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया.
- इस दौरे में अस्पताल के थैलेसीमिया वार्ड बन्द पाए जाने पर डीएम ने डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई.
- साथ ही अस्पताल में अनियमितताओं को देखकर डीएम ने सीएमएस को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.