बुलंदशहर: जिला जेल का गुरुवार रात जिला न्यायाधीश डाॅ. अजय कृष्ण विश्वेश, डीएम रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान कैदियों को जेल प्रशासन की ओर से मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया.
जनपद न्यायाधीश ने किया जिला जेल का निरीक्षण - बुलंदशहर की ताजा खबर
बुलंदशहर जिले में जिला न्यायाधीश डाॅ. अजय कृष्ण विश्वेश और डीएम ने जिला जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान कैदियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया.
इस दौरान रसोई का निरीक्षण करते हुए तैयार किए गए खाने की गुणवत्ता की भी जांच की गई. साथ ही इलेक्ट्राॅनिक मशीन द्वारा तैयार की जा रही रोटियों का भी जायजा लिया गया. महिला बैरक का निरीक्षण करते हुए महिला बंदियों से जेल प्रशासन की ओर से दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली.
जिला जज ने जेलर को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन कैदियों के पास मुकदमे की पैरवी के लिए अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है. उनके लिए अधिवक्ता की व्यवस्था हेतु पत्र प्रस्तुत किया जाए. इस अवसर पर सीजेएम और जेलर सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहें.