बुलंदशहर: जिले के वीआईआईटी कॉलेज में कोविड-19 L-1 हॉस्पिटल के तौर पर बनाया गया है. शुक्रवार को अचानक डीएम ने वीआईआईटी कॉलेज में बनाए L-1 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया तो डॉक्टर्स और कर्मचारी नदारद थे. फिलहाल इस मामले में डीएम ने इस लापरवाही के लिए सीएमओ से 24 घंटे में दोषी ड्यूटी डॉक्टर की जवाबदेही तय करते हुए जवाब मांगा है.
देशभर में जहां कोरोना संक्रमण की वजह से हर कोई परेशान है, वहीं संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 एल-1 हॉस्पिटल्स में लगातार शिफ्ट किया जा रहा है. जिले से आज जो तस्वीर सामने आई है, वह काफी चौंकाने वाली है. दरअसल, बुलंदशहर डीएम ने शुक्रवार को वीआईआईटी काॅलेज में बनाए गए कोविड-19 एल-1 अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का मुआयना किया. निरीक्षण के दौरान कोविड अस्पताल के रिसेप्शन पर कोई भी कर्मी ड्यूटी पर मौजूद नहीं पाया गया. जिस पर जिलाधिकारी भी चौक गए. डीएम पूरे कोविड हॉस्पिटल की परिक्रमा करने के बाद वहां इलाज कराने के लिए रुके मरीजों से भी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.
किसी भी डॉक्टर को न देखकर डीएम नाराज हो गए. उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ड्यूटी पर कोई भी कर्मी मौजूद नहीं होने की दशा में कोरोना संक्रमित व्यक्ति अस्पताल से गुपचुप तरीके से बाहर जा सकता है. इससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ता है.