बुलंदशहर:हाल ही में यूपी बोर्ड व सीबीएसई 12वीं की पढ़ाई में सबसे आगे रहने वाले कुल 51 मेधावी होनहार छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी अभय सिंह ने बुधवार को सम्मानित किया. युवा आईएएस अभय सिंह ने छात्रों से उनके आगे की प्लानिंग पर भी विस्तार से चर्चा की.
बुलंदशहर: डीएम ने यूपी बोर्ड और सीबीएसई 12वीं के 51 मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित - bulandshahar
बुधवार को डीएम अभय सिंह ने डीआईओएस व एडीआईओएस की मौजूदगी में यूपी बोर्ड और सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले कुल 51 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. डीएम संग सभी जिले के मेधावी स्टूडेंट सेल्फी खिंचाते और बेबाकी से अपनी राय रखते नजर आए
डीएम अभय सिंह ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित.
डीएम ने बढ़ाया छात्रों का हौंसला
- जनपद में यह पहला मौका है, जब किसी डीएम ने जिले की प्रतिभाओं को सामूहिक तौर पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया.
- 27 अप्रैल 2019 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड का 12वीं के छात्रों का रिजल्ट घोषित किया था.
- जनपद के टॉप 10 टॉपर्स में लड़कियों ने बाजी मारी थी.
- 2 मई 2019 को सीबीएसई 12वीं की परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया गया. यहां भी जिले में परिणाम काफी शानदार रहा.
- कुल 500 अंकों में से 480 और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभाशाली मेधावी छात्र-छात्राओं को युवा डीएम अभय सिंह ने किताबें और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
- सीबीएसई से बारहवीं में शानदार प्रदर्शन कर जिले में टॉप करने वाले कुल 37 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया. इनमें 21 छात्र व 16 छात्राएं हैं.
यूपी बोर्ड से जिले में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले कुल 14 प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया. इनमें से छह छात्र व आठ छात्राएं हैं. इस मौके पर स्टूडेंट से डीएम ने उनके भविष्य के बारे में प्रत्येक पहलू पर चर्चा की. डीएम संग सभी जिले के मेधावी स्टूडेंट सेल्फी खिंचाते और बेबाकी से अपनी राय रखते नजर आए.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST