बुलंदशहर: जनपद के खिलाड़ियों को जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति की ओर से 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की तरफ से दी गई. ये खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग खेलों में चयनित हुए हैं.
खुर्जा निवासी हिमांशु उपाध्याय किक बॉक्सिंग में और बुलंदशहर निवासी गीता तेवतिया जो वर्तमान में अध्यापिका हैं देश के लिए खेलने जाएंगी. 14 वर्षीय हिमांशु भारद्वाज ने किक बॉक्सिंग में राज्य स्तर पर तीन गोल्ड जबकि राष्ट्रीय स्तर पर एक गोल्ड जीतकर जिले का ही नहीं बल्कि देश का भी नाम रोशन किया है.