उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहरः डीएम और एसएसपी ने किया सामुदायिक किचन का निरीक्षण - अन्न बैंक का निरीक्षण

बुलंदशहर में जिलाधिकारी और एसएसपी ने तहसील स्थित सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की. तहसील प्रशासन की ओर से रोज 2 हजार लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं.

bulandshahr news
सामूहिक किचन का निरीक्षण

By

Published : Apr 18, 2020, 6:21 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहरः जिलाधिकारी और एसएसपी ने शुक्रवार को तहसील स्थित सामुदायिक किचन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने भोजन की गुणवत्ता को परखा. सामुदायिक किचन में क्वारंटाइन किये गए लोगों व जरूरतमंदों के लिए प्रशासन द्वारा भोजन की व्यवस्था की जा रही है.

भोजन कर जांची खाने की गुणवत्ता.

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सदर तहसील के अन्तर्गत डीएवी डिग्री काॅलेज में बनाये गये इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान यहां बनाए गए भोजन को चखा और इसके गुणवत्ता से संतुष्ट नजर आए. क्वारंटाइन सेन्टर में 14 दिन पूरे कर चुके लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें उनके घरों के लिए भेजा दिया गया. साथ ही निर्देश दिये गये कि यहां से जाने के बाद 14 दिन तक वो होम क्वारंटाइन रहेंगे. किसी व्यक्ति से सम्पर्क स्थापित नहीं करना है. यदि उनके द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो, उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जायेगी.

सामूहिक किचन का औचक निरीक्षण करते डीएम-एसएसपी.

एसडीएम सदर डॉ. सदानन्द गुप्ता ने जिलाधिकारी को बताया कि तहसील प्रशासन की ओर से लगभग 2 हजार खाने के पैकेट एक समय में वितरित किये जा रहे हैं. अन्न बैंक का निरीक्षण किये जाने पर सभी व्यवस्था सही पायी गईं. एसडीएम सदर डॉ. सदानन्द गुप्ता द्वारा बताया गया कि अन्न बैंक के लिए एक बड़े गोदाम की व्यवस्था की जा रही है. राधा स्वामी सत्संग व्यास बुलंदशहर द्वारा आश्रय स्थलों में रखे गये लोगों के लिए सामुदायिक किचन से भोजन बनाकर तहसील प्रशासन को उपलब्ध कराया जा रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details