बुलंदशहर:बहुत बिरले ही होते हैं जो शारीरिक बाधा को अपने जीवन में मजबूरी नहीं समझते. जन्मजात बिना हाथों के पैदा हुए जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव जुगसाना कलां निवासी रोहित कुमार की कहानी भी कुछ एसी ही है. रोहित दिव्यांगों के लिए एक मिसाल प्रस्तुत कर रहे हैं.
यूपी बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरु हो गयी है. नगर के शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा देने पहुंचे दोनों हाथों से दिव्यांग रोहित भी पहुंचे. दिव्यांग रोहित को देखकर सभी आश्चर्यचकित हो गए. पैरों की उंगलियों से रोहित ने प्रश्नपत्र लिखे. रोहित के हांथ बचपन से ही खराब हैं. हाथों से दिव्यांग होने के बाद भी रोहित ने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी. रोहित के इस जज्बे ने हर किसी को हैरान कर रहा है.