बुलंदशहरः सदर परिसर में ईवीएम वेयर हाउस में संरक्षित ईवीएम मशीनों का भौतिक सत्यापन किया गया. निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम गोदाम को खोला गया था.
जिलाधिकारी ने किया ईवीएम का भौतिक सत्यापन, प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश - वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे
बुलंदशहर सदर परिसर में ईवीएम वेयर हाउस में संरक्षित ईवीएम मशीनों का भौतिक सत्यापन किया गया. निरीक्षण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम गोदाम को खोला गया.
आईबीएम मशीनों का डीएम ने किया भौतिक सत्यापन
निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ईवीएम मशीनों के भौतिक सत्यापन के उपरांत सही और खराब मशीनों को गोदाम के अंदर अलग-अलग स्थानों पर रखा जाए. सभी ईवीएम मशीनों का भौतिक सत्यापन ECIL की टीम करेगी. डीएम को ईवीएम वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे सक्रिय मिले. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग का भी सत्यापन किया.
तकनीकी टीम से सत्यापन नहीं कराने पर नाराजगी जाहिर की
तहसील परिसर में बनाए गए नव निर्मित ईवीएम वेयरहाउस का तकनीकी टीम से सत्यापन नहीं कराए जाने के बावजूद कार्यादायी संस्था को पेमेंट करने की पत्रावली प्रस्तुत करने करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी नाराज हो गए. जिला निर्वाचन अधिकारी ने वरिष्ठ सहायक जयपाल की सत्यनिष्ठा संदिग्ध मानते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि.रा. सहदेव मिश्र, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर आशीष सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे.