उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर : जनपद न्यायाधीश एवं डीएम ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

यूपी के बुलंदशहर के चंदेरू स्थित जिला कारागार का सोमवार को जनपद न्यायाधीश अजय कृष्ण और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से निरीक्षण किया. इस दौरान जेल में तमाम व्यवस्थाओं को दोनों अधिकारियों ने परखा. विशेष तौर से जेल के अस्पताल से लेकर कारागार में बंदियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

डीजे एवं डीएम ने किया जिला कारागार का निरीक्षण.
डीजे एवं डीएम ने किया जिला कारागार का निरीक्षण.

By

Published : Sep 30, 2020, 3:13 AM IST

बुलंदशहर :सोमवार शाम को अचानक जिला जज डॉ. अजय कृष्ण एवं जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से जिला कारागार का निरीक्षण किया. इस दौरान कारागार में निरुद्ध कैदियों के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की. जिलाधिकारी और जिला जज ने रसोई एवं बंदियों को भोजन वितरण के संबंध में भी जानकारी हासिल की. कारागार चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए डीजे और डीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के संबंध में चिकित्सकों से आवश्यक जानकारी हासिल की. साथ ही कोरोना को लेकर जेल प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को भी परखा.

इस मौके पर जेलर ने अधिकारियों को बताया कि कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोगों को जेल परिसर के अन्य बैरकों में रखकर उपचार किया जाता है. बंदियों को काढ़ा एवं दवा प्रतिदिन समय से दिया जा रहा है. वहीं जेल में कैदियों के लिए चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी जेल अधीक्षक ओपी कटियार ने जिलाधिकारी और जिला जज को अवगत कराया.

गौरतलब है कि जिला कारागार में न सिर्फ जेल रेडियो के माध्यम से बंदियों के लिए कार्यक्रम का प्रसारण होता है बल्कि समय-समय पर उनके लिए योगा से लेकर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है. वहीं निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई और बंदियों के लिए की गई व्यवस्थाओं से अधिकारी सन्तुष्ठ नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details