बुलंदशहर:कोरोना वायरस की महामारी के चलते जहां देशभर में लॉकडाउन है तो वहीं बुलंदशहर के महिला और पुरुष जिला अस्पताल में भी पिछले 15 दिनों से ताला बंद है. दरअसल, पिछले दिनों जिला महिला चिकित्सालय में फार्मासिस्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद जिला मुख्यालय स्थित पुरुष और महिला अस्पताल को पूरी तरह से सील कर दिया गया था.
जानकारी देते सीएमएस दिनेश कुमार. फार्मासिस्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
21 अप्रैल को जिला महिला अस्पताल की एक फार्मासिस्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद डीएम के आदेश पर जिला अस्पताल और महिला जिला अस्पताल को तत्काल सील कर दिया गया था.
15 दिन से जड़ा है ताला
बुलंदशहर जिला मुख्यालय स्थित बाबू बनारसी दास जिला अस्पताल (पुरुष एवं महिला) को बंद हुए 15 दिन हो चुके हैं. यहां पूरी तरह से स्वास्थ्य सेवाएं ठप हैं. इमरजेंसी सेवाओं पर भी रोक लगी हुई है, जबकि जिला अस्पताल में हर दिन औसतन करीब डेढ़ हजार से दो हजार मरीज उपचार हेतु आया करते थे.
इस बारे में जब ईटीवी भारत ने जिला अस्पताल के सीएमएस दिनेश कुमार से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि संबंधित अफसरों को भी अवगत कराया जा चुका है. शासन स्तर से भी इस बारे में उन्होंने सभी जिम्मेदारों से पत्र व्यवहार किया है कि यहां सेवाएं बहाल की जाएं ताकि मरीजों को ठीक से उपचार मिल सके.