उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में मरीजों ने पूछा- साहब आखिर कब खुलेगा जिला अस्पताल का ताला - lockdown in bulandshahr

यूपी के बुलंदशहर जिले के जिला महिला चिकित्सालय में 21 अप्रैल को एक फार्मासिस्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद जिला अस्पताल को पूरी तरह से सील कर दिया गया था. जिला अस्पताल बंद हुए 15 दिन हो चुके हैं, जिसकी वजह से यहां स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हैं.

21 अप्रैल से बंद है जिला अस्पताल.
21 अप्रैल से बंद है जिला अस्पताल.

By

Published : May 7, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:कोरोना वायरस की महामारी के चलते जहां देशभर में लॉकडाउन है तो वहीं बुलंदशहर के महिला और पुरुष जिला अस्पताल में भी पिछले 15 दिनों से ताला बंद है. दरअसल, पिछले दिनों जिला महिला चिकित्सालय में फार्मासिस्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद जिला मुख्यालय स्थित पुरुष और महिला अस्पताल को पूरी तरह से सील कर दिया गया था.

जानकारी देते सीएमएस दिनेश कुमार.

फार्मासिस्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
21 अप्रैल को जिला महिला अस्पताल की एक फार्मासिस्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद डीएम के आदेश पर जिला अस्पताल और महिला जिला अस्पताल को तत्काल सील कर दिया गया था.

15 दिन से जड़ा है ताला
बुलंदशहर जिला मुख्यालय स्थित बाबू बनारसी दास जिला अस्पताल (पुरुष एवं महिला) को बंद हुए 15 दिन हो चुके हैं. यहां पूरी तरह से स्वास्थ्य सेवाएं ठप हैं. इमरजेंसी सेवाओं पर भी रोक लगी हुई है, जबकि जिला अस्पताल में हर दिन औसतन करीब डेढ़ हजार से दो हजार मरीज उपचार हेतु आया करते थे.

इस बारे में जब ईटीवी भारत ने जिला अस्पताल के सीएमएस दिनेश कुमार से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि संबंधित अफसरों को भी अवगत कराया जा चुका है. शासन स्तर से भी इस बारे में उन्होंने सभी जिम्मेदारों से पत्र व्यवहार किया है कि यहां सेवाएं बहाल की जाएं ताकि मरीजों को ठीक से उपचार मिल सके.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details