उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद सख्त हुआ बुलंदशहर जिला प्राशासन, सीमाएं सील

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में लॉकडाउन होने के बाद जिला प्रशासन सख्त है. पुलिस के अधिकारी सड़कों पर निकलकर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. आदेश न मानने वाले लोगों पर कड़ाई से कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गए हैं.

बुलंदशहर में लॉकडाउन
बुलंदशहर में लॉकडाउन के बाद सख्त हुआ जिला प्रशासन

By

Published : Mar 25, 2020, 11:37 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया है. बुलन्दशहर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है. जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह स्वयं जिले के चौक-चौराहों पर पहुंचकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

बुलंदशहर में लॉकडाउन के बाद सख्त हुआ जिला प्रशासन

पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों को वापस भेजा जाए और आवश्यकता पड़े तो उचित कानूनी कदम प्रशासन उठाएं, जिससे कोरोना का संक्रमण न फैले. वहीं मीडिया के लिए भी पास की व्यवस्था यहां की जाएगी.

लॉकडाउन की अपील के बाद जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. रैपिड एक्शन टीम ने भी लोगों को जागरुक करना शुरू कर दिया है, जहां भी भीड़ एकत्र हो रही है, उसे नियंत्रित करने के लिए खुद अधिकारी सड़कों पर हैं.

इसे भी पढ़ें:-आज से चैत्र नवरात्र शुरू, अभिजीत मुहूर्त में करें कलश स्थापना, जानिए उत्तम मुहूर्त

अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपना सहयोग दें. आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिये जिला प्रशासन द्वारा टीम गठित की गई है, जिनके द्वारा आपूर्ति की जाएगी.
-रविन्द्र कुमार,डीएम बुलन्दशहर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details