बुलंदशहर:प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया है. बुलन्दशहर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है. जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह स्वयं जिले के चौक-चौराहों पर पहुंचकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों को वापस भेजा जाए और आवश्यकता पड़े तो उचित कानूनी कदम प्रशासन उठाएं, जिससे कोरोना का संक्रमण न फैले. वहीं मीडिया के लिए भी पास की व्यवस्था यहां की जाएगी.
लॉकडाउन की अपील के बाद जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. रैपिड एक्शन टीम ने भी लोगों को जागरुक करना शुरू कर दिया है, जहां भी भीड़ एकत्र हो रही है, उसे नियंत्रित करने के लिए खुद अधिकारी सड़कों पर हैं.