उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Aug 27, 2019, 8:49 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ETV Bharat / state

बच्चा चोरी की अफवाहों पर प्रशासन सख्त, कहा- भ्रम फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बच्चा चोरी की अफवाहों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. एसएसपी का कहना है कि इस तरह का भ्रम फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

बच्चा चोरी की अफवाहों पर बुलंदशहर प्रशासन सख्त.

बुलंदशहर: इन दिनों बच्चा चोरी करने वाले गैंग के सक्रियता की अफवाहों से बुलंदशहर में हड़कंप मचा हुआ है. अब इस अफवाह को रोकने के लिए एसएसपी बुलंदशहर ने सख्त रुख अपनाया है. एसएसपी ने इस तरह की अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

बच्चा चोरी की अफवाहों पर बुलंदशहर प्रशासन सख्त.

अफवाहों पर न दें ध्यान
आपको बताते चलें कि बुलंदशहर में एक पखवाड़े में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब बच्चा चोरी के सन्देह में लोगों ने संदिग्धों की पिटाई कर दी. फिलहाल प्रशासन ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं जनता से भी अपील की है कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें.

भ्रम फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
इस पर बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने आलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस तरह की अफवाह फैलाने वाले और सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक सामग्री डालने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाए, ताकि इन अफवाहों को तूल देने की बजाय इन से निपटा जा सके और समाज में कोई भ्रम न फैले.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details