बुलंदशहर: दिल्ली और अलीगढ़ में सीएए के विरोध और समर्थन में हिंसा को लेकर बने माहौल के मद्देनजर जिला प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. इसी क्रम में डीएम और एसएसपी ने मुस्लिम समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक की और आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए सहयोग मांगा.
बुलंदशहर: मुस्लिम समाज संग जिला प्रशासन की बैठक, भाईचारा बनाए रखने की अपील - meeting with muslim society in bulandshahar
अलीगढ़ और दिल्ली में CAA के विरोध और समर्थन में हिंसा को लेकर बने माहौल के मद्देनजर यूपी के बुलंदशहर में डीएम और एसएसपी ने मुस्लिम समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की.
मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए डीएम ने कहा कि, अपने शहर और जिले का माहौल खराब न होने दें और इसमें वह खुद भी अपनी सहभागिता निभाएं. कहीं भी अगर कोई किसी तरह से बहलाने फूंसलाने का प्रयास करें तो कृपया अपने विवेक का इस्तेमाल करें. साथ किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर न डालें और सभी को समझाएं कि किसी भी तरह से सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे. वहीं, इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भी प्रशासन को पूरी तरह से सहयोग करने का विश्वास दिलाया है.
यह भी पढ़ें:स्कूल दौरे पर पहुंचीं मेलानिया ट्रंप को छात्रों ने उपहार में दी मधुबनी पेटिंग
डीएम ने कहा कि, जिस तरह का माहौल वर्तमान में आस-पास के क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. उसको देखते हुए यहां पुलिस प्रशासन को अलर्ट किया गया है. जनपद को सेक्टर और जोन में विभाजित कर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. सभी क्षेत्रों में सुरक्षा बल तैनात किया गया है. पूरे में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पैदल मार्च कर रहे हैं. ताकि जिले में सामान्य स्थिति बनी रहे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.