उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ट्राली खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 4 लोग घायल - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह

बुलंदशहर में दो पक्षों में गेहूं क्रय केंद्र पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष के 4 लोग घायल हो गए. इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद
दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद

By

Published : May 26, 2021, 9:36 AM IST

बुलंदशहर:जिले के अहमदगढ़ थाना इलाके में दो पक्षों में गेहूं क्रय केंद्र पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष के 4 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जी रही है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी करने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें 4 लोग घायल हो गए. ग्रामीणों के मुताबिक इस संघर्ष में कई राउंड फायरिंग भी हुई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि, पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस फायरिंग की बात को नकार रही है.

मामले पर एसएसपी का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गेहूं क्रय केंद्र पर खलिया और उसके पड़ोसी गांव के लोग आपस में भिड़ गए. सूचना मिलने के बा कई थानों की पुलिस वहां पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल करते हुए मामला शांत कराया. 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जबकि, 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े:बुलंदशहर में पंचायत चुनाव के बाद मौत, मृत शिक्षक के परिवार ने बयां किया ये दर्द..

ABOUT THE AUTHOR

...view details