उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ABVP कार्यकर्ताओं और समाज कल्याण अधिकारी के बीच हुई हाथापाई, वीडियो वायरल - bulandshahr news

बुलंदशहर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं और समाज कल्याण अधिकारी के बीच हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. समाज कल्याण अधिकारी की तरफ से अभद्रता करने और अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

एबीवीपी कार्यकर्ता ने की मारपीट
एबीवीपी कार्यकर्ता ने की मारपीट

By

Published : Mar 23, 2021, 4:29 PM IST

बुलंदशहर: जिले में छात्रों की समस्याओं को सुलझाने आए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और समाज कल्याण अधिकारी के बीच हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला सीडीओ तक पहुंचा तो वहां भी एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर अभद्रता के आरोप लगे. समाज कल्याण अधिकारी की तरफ से अभद्रता करने और अन्य संगीन धाराओं में कार्यालय में घुसकर अभद्रता करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

हाथापाई का वीडियो वायरल
एबीवीपी के कार्यकर्ता डिग्री कॉलेज के छात्रों की छात्रवृत्ति न आने की समस्या को लेकर समाज कल्याण अधिकारी से मिलने पहुंचे थे. बातचीत के बात बिगड़ने पर दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी. कार्यकर्ताओं ने घटना का वीडिओ बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीडीओ अभिषेक पांडे ने बताया कि कार्यकर्ताओं के बात करने का तरीका अच्छा नहीं था, जिसको लेकर समाज कल्याण अधिकारी को उनकी शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं. निदेशालय को अवगत कराया गया है और छात्रों की छात्रवृत्ति समस्या का निस्तारण करने के निर्देश की गई है.एजेंसी संगठन से जुड़े जिला संयोजक और अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि समाज कल्याण अधिकारी की तरफ से शुरुआत की गई थी और उन्हीं की तरफ से हाथापाई की भी शुरुआत हुई थी. बाद में सीडीओ के पास बैठकर प्रकरण का निस्तारण कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details