बुलंदशहरः बुलंदशहर के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 साल की मासूम से 15 साल के आरोपी ने डिजिटल रेप (Digital Rape) किया. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी पीड़ित बच्ची का पड़ोसी है. वह बच्ची को खिलाने के बहाने उसके निजी अंगों से छेड़छाड़ करता था. पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. आरोपी को हिरासत में लिया गया है.