बुलन्दशहर: देश के प्रसिद्ध शिवालयों में से एक 70 फीट ऊंचे शिवलिंग द्वादश महालिंगेश्वर सिद्ध महापीठ की ख्याति प्रदेश में ही नहीं बल्कि देशभर में है. यहां हर दिन शिवभक्तों का तांता लगा करता है. वहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां मेले जैसा माहौल रहता है. भक्तों का मानना है कि यहां आने से उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
ये है इस शिवालय की विशेषता
विश्व के सबसे विशाल शिवलिंग में से एक शिवलिंग बुलन्दशहर में है. ये शिवालय दुनिया के सबसे बड़े शिवालयों में से एक है. इस शिवालय की ऊंचाई 70 फिट है. शिवभक्त शिवालय को द्वादश महालिंगेश्वर सिद्ध महापीठ के नाम से जानते हैं. इस शिवालय की विशेषता ये है कि यहां एक साथ बारह ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की गई है ताकि शिवभक्तों को एक ही जगह सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन का लाभ मिल सके.
2009 अक्षय तृतीया पर रखी गई थी नीव
इस सिद्ध महापीठ का निर्माण विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य मनजीत धर्मध्वज ने शिव प्रेरणा से कराया था. आचार्य मनजीत धर्मध्वज ने बताया कि यहां साल 2009 में गर्भ साधना के दौरान भगवान शंकर ने उन्हें दर्शन दिए थे. उनकी मानें तो शिवदर्शन के बाद आचार्य ने शिव प्रेरणा से मैथनी ज्योतिष के अनुसार 2009 में ही अक्षय तृतीया को इस शिवालय सिद्ध महापीठ की नींव रखी थी.