उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा यात्रा के स्वागत को बुलंदशहर तैयार, मौसम ने बिगाड़ा मिजाज

सोमवार को बिजनौर से शुरू हुई गंगा यात्रा आज बुलंदशहर पहुंचेगी. यात्रा के स्वागत के लिए बड़े स्तर पर सभी तैयारियां जिले भर में की गई हैं, हालांकि रात्रि से ही मौसम खराब है और देर रात से ही बूंदाबांदी भी हो रही है.

etv bharat
गंगा यात्रा की बोट.

By

Published : Jan 28, 2020, 11:32 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहरः जिले में गंगा यात्रा के स्वागत के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लेकिन आज सुबह से ही मौसम काफी खराब बना हुआ है. दोपहर स्याना क्षेत्र के गांव बांसवाड़ा से जिले में गंगा यात्रा प्रवेश करेगी. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत कई मंत्री को गंगा यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होना है.

गंगा यात्रा की तैयारी पूरी.

जिले में 95 किमी. तय करेगी गंगा यात्रा
गंगा यात्रा के स्वागत के लिए एक पखवाड़े से जिला प्रशासन तैयारी कर रहा था. बुलंदशहर जिले में गंगा यात्रा 95 किलोमीटर का सफर तय करेगी, जिसमें पांच किलोमीटर का सफर गंगा में नाव और स्ट्रीमर के द्वारा तय होगा, जबकि 90 किलोमीटर का सफर सड़क मार्ग से होगा.

नरोरा में होगी जनसभा
गंगा किनारे से होकर निकलने वाली यात्रा को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं. सड़क के साथ-साथ गंगा में भी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. गंगा यात्रा के स्वागत के लिए अनूपशहर और नरोरा में स्वागत होगा और नरोरा में एक जनसभा होनी है. उम्मीद जताई जा रही है कि जनसभा में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और गन्ना मंत्री सुरेश राणा मौजूद रहेंगे और सभा को संबोधित करेंगे.

मस्तरामघाट पर होगी गंगा आरती
किसी केंद्रीय मंत्री के यात्रा में शामिल होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. नरोरा के बंसी घाट पर कार्यक्रम होना है और अनूपशहर के मस्तरामघाट पर विशेष तौर से गंगा आरती का आयोजन भी किया जाएगा. इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः-आस्था के साथ अर्थव्यवस्था भी हैं मां गंगाः योगी आदित्यनाथ

सुविधा के लिए बनाया गया है कंट्रोल रूम
गंगा यात्रा में किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए विशेष तौर से कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है. कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 9720760086 जारी किया गया है. कंट्रोल रूम 29 जनवरी को गंगा यात्रा दल के जलगवां से रवानगी तक संचालित रहेगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details