बुलंदशहर: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मंगलवार को गंगा यात्रा में शामिल होने के लिए जनपद पहुंचे. हालांकि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा अपने तय कार्यक्रम से लगभग 6 घंटे बाद अनूपशहर तहसील अंतर्गत मस्तराम घाट पर पहुंचे.
गंगा यात्रा की शुरुआत बिजनौर से 27 जनवरी को हुई थी. मंगलवार को गंगा यात्रा हस्तिनापुर से शुरू हुई थी. गंगा यात्रा का जनपद में जगह-जगह स्वागत हुआ. इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ प्रदेश मंत्री सुरेश राणा भी थे. इस दौरान उन्होंने गंगा यात्रा के बारे में कहा कि ये गंगा सफाई के लिए महाअभियान है.
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा गंगा यात्रा में हुए शामिल. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह से गंगा यात्रा को जनसमर्थन मिल रहा है यह स्पष्ट संकेत है कि लोग चाहते हैं कि हमारी पवित्र नदी गंगा साफ हो और लोग उसे स्वच्छ बनाना चाहते हैं.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस को लेकर पूरी तरह से प्रतिबंधित है कि गंगा पूरी तरह से स्वच्छ हो. गंगा यात्रा गंगा सफाई के लिए चलाया जा रहा जन जागरण का महाअभियान है.
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ सुरेश राणा समेत ओर भी कई मंत्री और जिले के बीजेपी के कई विधायक और सांसद भी मौजूद थे.