बुलंदशहरः बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी भी अब सरकारी कार्यों के लिए चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल कर सकेंगे. शासन के स्तर से सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों के लिए ई-टेडरिंग के माध्यम से वाहन उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं अब तक बेसिक शिक्षा विभाग में जिला स्तर पर सिर्फ बेसिक शिक्षा अधिकारी को ही चार पहिया वाहन उपलब्ध कराया गया था.
जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी कर्मचारियों के भत्ते और अन्य खर्चों को कम करने के लिए लगातार कुछ न कुछ कदम उठा रही है. वहीं पहली बार बेसिक शिक्षा विभाग में खण्ड शिक्षा अधिकारियों के लिए अब चार पहिया वाहनों से चलने की व्यवस्था की गई है. दरअसल बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारियों को भी शासन के द्वारा चार पहिया वाहन सरकारी कार्य के लिए उपलब्ध कराए गए हैं.
ई-टेंडरिंग की व्यवस्था से उपलब्ध कराए गए वाहन
बीएसए अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार के द्वारा इस बारे में आदेश दिया गया था. इसके बाद जिले में भी ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के तहत यहां सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के लिए गाड़ियों की व्यवस्था कराई गई है. अब से पहले सभी 16 एबीएसए अपने स्तर से ही विभाग के सभी कार्यों को किया करते थे या फिर सार्वजनिक वाहनों का उपयोग किया करते थे. इस बारे में ईटीवी भारत ने जिले के एक खण्ड शिक्षा अधिकारी से भी बात की तो उन्होंने बताया कि पहले करीब 12 हजार रुपये भत्ता मिलता था.