उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाले में मोटरसाइकिल समेत मिला युवक का शव - बुलंदशहर न्यूज

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत नाले में मोटरसाइकिल सहित युवक का नाले में शव पड़ा मिला. शव की पहचान कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

युवक का मिला शव.
युवक का मिला शव.

By

Published : Apr 8, 2021, 8:13 PM IST

बुलंदशहरः नगर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर रोड पर शिव कॉलोनी के निकट गुरुवार सुबह नाले में एक युवक का शव मिला. शव की शिनाख्त मोहम्मद शाकिब (22) पुत्र आकिल निवासी मोहल्ला फैसलाबाद के रूप में हुई है. आशंका जताई जा रही है कि बुधवार देर रात बाइक समेत अनियंत्रित होकर युवक नाले में गिर गया होगा. नाले में गिरने से युवक की मौत हो गई होगी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह है पूरा घटनाक्रम

शाकिब नाम का एक नवयुवक जो नुमाइश देखने गया था. सुबह नाले से युवक का शव और मोटरसाइकिल दोनों बरामद हुए. प्रथम दृष्टया कोई अपराधिक वारदात प्रतीत नहीं हो रही है. ऐसा लगता है कि वहां एक बड़ा मोड़ है, जिससे अनियंत्रित मोटरसाइकिल चलाने से नाले में गिरने से इसकी मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें- अनोखा प्यार, एक ही प्रेमी से शादी करने पर अड़ी दो सगी बहनें

ABOUT THE AUTHOR

...view details