बुलंदशहर : जिले में 2 अप्रैल से लापता युवक रोहित का शव शिकारपुर थाना क्षेत्र के सुजापुर पूठा गांव में खेतों में अधजली अवस्था में बरामद हुआ. हत्यारों ने युवक की हत्या कर शव को जलाने के बाद खेत में लाकर फेंक दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. शव बरामद होने के बाद मृतक रोहित के परिजनों में कोहराम मच गया.
पुलिस हिरासत में मृतक का दोस्त
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बीते 2 अप्रैल को मृतक के मित्र विनय कुमार ने पुलिस को सूचना दी थी कि उन दोनों का एक्सीडेंट हो गया है. सूचना के मुताबिक हादसे में रोहित और उसका दोस्त विनय दोनों घायल हो गए थे. उस वक्त पुलिस को बताया गया था कि हादसे के बाद रोहित वहां से लापता हो गया है. वहीं आज रोहित की अधजली लाश मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस ने तत्काल मृतक के दोस्त विनय को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस विनय से गहन पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें -बुलंदशहर में मुठभेड़ के दौरान 8 बदमाश गिरफ्तार