बुलन्दशहर:तीन दिन से लापता एक कालेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने शव के टुकडे़ कर एक बोरे में भरकर गांव के बाहर ही एक गड्ढे में दबा दिए थे. पुलिस ने शव के टुकडे़ बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं.
बुलंदशहर: तीन दिन से लापता स्कूल कर्मचारी का टुकड़ों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - बुलंदशहर समाचार
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले तीन दिनों से लापता एक स्कूल कर्मचारी का शव खेतों में मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटनास्थल पर मौजूद भीड़.
टुकड़ों में मिला लापता कर्मचारी का शव-
- जनपद के बीबी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव अहमदानगर की घटना.
- अहमदानगर के रहने वाले तेजपाल उर्फ तेजा पिछले तीन दिन से घर नहीं लौटे थे.
- तेजपाल बुलन्दशहर के उच्चतर माघ्यमिक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे.
- वह शनिवार को रोजाना की तरह डयूटी पर गया था मगर फिर घर नहीं लौटा.
- सोमवार सुबह तेजा का एक हाथ गांव में सड़क किनारे खेत के पास मिला.
- इसके बाद ग्रामीणों ने तेजा के पूरे शव की तलाश करना शुरू कर दी.
- एक गड्ढे में दबे बोरे में तेजा का सिर, हाथ, पैर सहित शरीर के 10 टुकडे़ मिलने से सनसनी फैल गयी.
- पुलिस की मानें तो तेजपाल 3 महीने बाद रिटायर होने वाले थे.
- फिलहाल पुलिस शक के आधार पर परिजनों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें:-बिजनौरः बैंक कर्मी ने रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST