बुलंदशहर: जिले में शुक्रवार को एक लावारिस युवती का शव बरामद हुआ. युवती की गर्दन धड़ से गायब है. साथ ही दोनों हाथों की अंगुलियों को काट दिया गया है. इसको देखकर यह प्रतीत होता है कि पहचान छुपाने के इरादे से युवती के साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
बुलंदशहर: सदिंग्ध परिस्थितियों में युवती की सिर कटी लाश बरामद, जांच में जुटी पुलिस - died body found
जिले में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में सिर कटी लाश बरामद हुई है. युवती के हाथ की अंगुलियां भी गायब हैं. शव के मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव.
क्या है मामला
- बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के उटरावली गांव के पास सड़क किनारे गन्ने के खेत से युवती का शव बरामद हुआ,
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई.
- इसके बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी यहां से तमाम नमूने लिए हैं.
- फिलहाल मृतक महिला की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.
इस मामले में पुलिस अपने स्तर से तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. उनका प्रयास है कि इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा.
रविन्द्र कुमार, सीओ सिटी
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST