उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला अधिकारी से फोन पर DCPM ने की अभद्रता, रोते हुए बयां की दास्तां - indecency with woman on phone in Community Health Center Lakhawati

यूपी के बुलंदशहर में ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (BCPM) ने जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (DCPM) पर फोन पर अभद्रता और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है.

महिला अधिकारी से फोन पर अभद्रता.
महिला अधिकारी से फोन पर अभद्रता.

By

Published : Aug 1, 2021, 4:31 AM IST

बुलंदशहरःजिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पर तैनात ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (BCPM) ने विभाग के ही जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (DCPM) पर फोन पर बात करते समय अभद्रता और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. महिला अधिकारी से फोन पर अभद्रता की ऑडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. महिला कर्मचारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है. वहीं, इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

महिला अधिकारी से फोन पर अभद्रता.
बुलंदशहर में लखावटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर BCPM पद पर तैनात सर्विष्टा देवी अधिकारी ने विभाग के ही DCPM कुलदीप तैनात पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मेरे साथ पिछले काफी समय से अभद्रता का व्यवहार किया जा रहा है. इसकी शिकायत उसने उच्च अधिकारियों से भी कई बार की है. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. महिला कर्मचारी ने बताया कि मुझे आये दिन धमकी मिल रही है कि अपनी शिकायत वापस ले लो, वरना बहुत बुरा होगा.

पीड़ित महिला ने कहा कि मुझ पर गलत काम करने का भी दबाब बनाया जाता है. मैंने अधिकारी के कहने से कोई गलत काम नहीं किया, जिसका खामयाजा मुझे मिल रहा है. महिला ने बताया कि उसके साथ जो भी आज तक वारदात हुई हैं, उनके साक्ष्य मेरे पास हैं, जो मैंने अधिकारियों को उपलब्ध करा दिए हैं. बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी DCPM पर अभी तक नहीं हुई है. कार्रवाई नहीं होने से उसे डर-डरकर जीना पड़ रहा है. महिला ने कहा कि लगातार मेरा मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है, जिससे मेरा मानसिक संतुलन दिन प्रतिदिन खराब होता जा रहा है. पीड़ित महिला कर्मचारी ने दोबारा से उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, सीएमओ डॉ. विनय कुमार ने बताया कि मामला में संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी शिकायत पर जांच कराई गई थी. सीएमओ ने कहा कि जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details