बुलंदशहर: लॉकडाउन के बीच गरीब, मजदूर वर्ग के लिए सरकार ने उनके खातों में आर्थिक मदद के लिए कुछ धनराशि भेजी है, इसके साथ ही जिसमें वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन समेत और भी कई योजनाओं की राशि खातों में भेजी गई है. लोग खाते में जमा धनराशि को निकालने के लिए बैंकों में लंबी-लंबी कतारों में देखे जा सकते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जो प्रयास किये गए हैं , उनमें बाधा उत्पन्न हो रही है. हालांकि जिम्मेदार अफसर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने की बात कर रहे हैं.
सरकार के द्वारा कई योजनाओं के तहत गरीब और चिन्हित पात्रों के खाते में अलग-अलग धनराशि भेजने के बारे में पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए खुद देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी थी. जिसके बाद से लगातार अप्रैल की पहली तारीख से बैंकों में लम्बी लम्बी कतारें लगी हुई हैं.